यह ख़बर 25 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गोवा ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम

खास बातें

  • गोवा में पेट्रोल और डीजल आज मध्यरात्रि से और सस्ता हो जाएगा। पेट्रोल का दाम 84 पैसा और डीजल का दाम 40 पैसा प्रति लीटर घट जाएगा।
पणजी:

गोवा में पेट्रोल और डीजल आज मध्यरात्रि से और सस्ता हो जाएगा। पेट्रोल का दाम 84 पैसा और डीजल का दाम 40 पैसा प्रति लीटर घट जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को शाम कहा कि राज्य सरकार ने दोनों ईंधन पर राज्य अधिभार खत्म कर दिया। इससे पहले, भाजपा शासित राज्य ने पेट्रोल पर वैट खत्म कर दिया था। गोवा में अब पेट्रोल 57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 42.98 रुपये प्रति लीटर मूल्य में मिलेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com