यह ख़बर 27 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जनरल मोटर्स ने 'क्रूज' का नया डीजल वर्जन उतारा

खास बातें

  • जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान 'क्रूज' का नया डीजल संस्करण पेश किया है। इसका दिल्ली में एक्स शोरूम दाम 13.85 लाख से 15.67 लाख रुपये के बीच है।
नई दिल्ली:

जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान 'क्रूज" का नया डीजल संस्करण पेश किया है। इसका दिल्ली में एक्स शोरूम दाम 13.85 लाख से 15.67 लाख रुपये के बीच है।

जीएम इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लॉवेल पैडॉक ने संवाददाताओं से कहा, भारत में क्रूज अपने वर्ग में सबसे आगे है। यह 140 देशों में शेवरले की नंबर एक कार है। भारत में इसे 2009 में पेश किया गया था। उसके बाद से इसे काफी अच्छा समर्थन मिला है। नई क्रूज दो लीटर डीजल इंजन वाली है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com