यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गौतम खेतान ने कहा, डील से नहीं है कोई लेना-देना

खास बातें

  • ऑगस्टा हेलीकॉप्टर डील में जिन लोगों पर बिचौलिया होने का संदेह किया जा रहा है उनमें से एक गौतम खेतान से एनडीटीवी ने बात की है।
नई दिल्ली:

ऑगस्टा हेलीकॉप्टर डील में जिन लोगों पर बिचौलिया होने का संदेह किया जा रहा है उनमें से एक गौतम खेतान से एनडीटीवी ने बात की है।

गौतम खेतान का कहना है कि वह एयरोमेट्रिक्स इंडिया के निदेशक हुआ करते थे लेकिन अब नहीं हैं। ऑगस्टा के किसी अफ़सर से उनकी मुलाक़ात नहीं है। वह वकील हैं और उनका रक्षा सौदों से कोई लेना−देना नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनके मुताबिक एयरोमेट्रिक्स का भी डील से कोई वास्ता नहीं है। उनका कहना है कि वह अभिषेक वर्मा को जानते हैं लेकिन 2005 के बाद से अभिषेक के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है। वह इस बारे में कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहे हैं।