गौतम अदानी बने दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, जेफ़ बेज़ोस को पछाड़ा

फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपति लिस्ट में गौतम अदानी की नेटवर्थ 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर है. लिस्ट में एलन मस्क अब भी 273.5 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ अव्वल हैं.

गौतम अदानी बने दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, जेफ़ बेज़ोस को पछाड़ा

अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट परिवार को पीछे छोड़कर गौतम अदानी अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं...

नई दिल्ली:

अमेज़ॉन के बॉस जेफ़ बेज़ोस और लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट परिवार को पीछे छोड़कर भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपति लिस्ट में गौतम अदानी की नेटवर्थ 154.7 अरब अमेरिकी डॉलर है. लिस्ट में एलन मस्क अब भी 273.5 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ अव्वल हैं.

36entih8

पिछले माह भी, गौतम अदानी ने लुई वित्तॉन के बरनार्ड आरनॉल्ट परिवार को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया था, लेकिन उस वक्त वह जेफ़ बेज़ोस और एलन मस्क से पीछे थे.

अब आरनॉल्ट अब समूचे परिवार की 153.5 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, क्योंकि शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 3.08 फीसदी या 4.9 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर, जेफ़ बेज़ोस अब इस सूची में 149.7 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर हैं, जिनकी नेटवर्थ में शुक्रवार को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी इस सूची में 92 अरब अमेरिकी डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें स्थान पर मौजूद हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौतम अदानी, जो अपने व्यवसाय में परिवार की पहली ही पीढ़ी हैं, अदानी ग्रुप के प्रमुख हैं, जिसके तहत सात पब्लिक लिस्टेड कंपनियां हैं, जो बुनियादी ढांचा, खनन, ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों में काम करती हैं.