खास बातें
- वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटी हैं और हालात ऐसे ही बने रहे, तो इसका फायदा जनता तक जरूर पहुंचेगा।
कोलकाता: वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने पेट्रोल की कीमतों में और कटौती किए जाने के संकेत दिए हैं। कोलकाता में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटी हैं, हालात ऐसे ही बने रहे, तो इसका फायदा जनता तक जरूर पहुंचेगा।
हाल ही में सरकार ने तेल की कीमतें एक झटके में 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी, लेकिन भारी विरोध के बाद दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। यूपीए के प्रमुख सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध के बाद पेंशन सुधार विधेयक को ठंडे बस्ते में डाले जाने के बाद प्रणब मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार, तृणमूल से इस बारे में बातचीत करेगी।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और रेल मंत्री मुकुल रॉय द्वारा प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को लिखे गए पत्र के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम इसके (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक, 2011) बारे में तृणमूल कांग्रेस और इसकी अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने पत्र लिखकर और भी विचार-विमर्श की बात कही है, इसलिए हम बातचीत करेंगे। पेंशन सुधार विधेयक पर तृणमूल की आपत्ति के बाद कैबिनेट ने गुरुवार को इसे टाल दिया था।