यह ख़बर 19 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

फोर्टिस अपने स्वास्थ्य सेवा कारोबार का एकीकरण करेगी

खास बातें

  • फोर्टिस ने कहा है कि वह अपने सभी स्वास्थ्य सेवा कारोबार का एक कंपनी में एकीकरण करेगी। कंपनी अपना नाम बदलकर फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड करेगी।
New Delhi:

प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी फोर्टिस ने कहा है कि वह अपने सभी स्वास्थ्य सेवा कारोबार का एक कंपनी में एकीकरण करेगी। कंपनी अपना नाम भी फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया से बदलकर फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड करेगी। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया, फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आज कंपनी के मालिकों की एक अन्य कंपनी आरएचसी फाइनेंशियल सर्विसेज (मॉरीशस) लिमिटेड से फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। स्वतंत्र निदेशकों द्वारा नियुक्त एजेंसी कंपनी के मूल्य का आकलन करेगी। एकीकरण के बाद कंपनी के पास 74 से अधिक अस्पताल, 12,000 बिस्तर, 580 प्राथमिक देखभाल केंद्र, 188 डे-केयर स्पेशिलिटी केंद्र, 190 डायग्नोस्टिक केंद्र और 23,000 से अधिक कर्मचारियों का नेटवर्क होगा। इससे यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे बड़े नेटवर्क वाली स्वास्थ्य सेवा कंपनियों में से एक हो जाएगा। एकीकरण के बाद अस्तित्व में आने वाला नया नया ढांचा कंपनी के भारत सहित सम्पपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का प्रबंधन करेगा। एकीकरण के बाद मलविंदर मोहन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष होंगे और आदित्य विज भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। समूह के अध्यक्ष मलविंदर सिंह ने कहा, इस क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण, अधेड़ लोगों की संख्या में वृद्धि और नई स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी उपलब्ध होने के कारण बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। फोर्टिस इस अवसर को भुनाना चाहता है। इस एकीकरण से हमें इस अवसर का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com