यह ख़बर 29 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को दिल्ली की अदालत ने समन भेजा

दयानिधि मारन की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

विशेष 2जी अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को बतौर आरोपी समन भेजा है। अदालत ने मारन को 2 मार्च को हाजिर होने के लिए कहा है।

दयानिधि मारन तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं। वह 2004 से 2007 के दौरान केंद्र की मनमोहन सरकार में दूरसंचार मंत्री रहे थे। इस साल के लोकसभा चुनावों में मारन को हार का सामना करना पड़ा।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ओपी सैनी ने इस मामले में तय आरोप पर संज्ञान लेते हुए मारन के भाई कलानिधि और मलेशियाई कारोबारी टी. आनंदा कृष्णन तथा अन्य को भी सह आरोपी के रूप में समन भेजा है।

मलेशिया के मैक्सिस समूह के शीर्ष अधिकारी ऑगस्तस रॉल्फ मार्शल को भी आरोपी के तौर पर अदालत ने समन जारी किया है। सीबीआई का आरोप है कि दयानिधि मारन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कृष्णन को एयरसेल खरीदने में मदद की और उसके लिए एयरसेल मालिक शिवशंकरण पर अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दबाव बनाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com