खास बातें
- 'फिगो' की बढ़ती बिक्री से उत्साहित फोर्ड इंडिया ने साल के अंत तक या 2012 की शुरुआत में आयातक देशों की संख्या बढ़ाकर 50 करने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में अपनी कॉम्पैक्ट कार 'फिगो' की बढ़ती बिक्री से उत्साहित फोर्ड इंडिया ने साल के अंत तक या 2012 की शुरुआत में आयातक देशों की संख्या बढ़ाकर 50 करने की योजना बनाई है। इस समय, कंपनी फिगो का निर्यात 27 देशों को कर रही है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में भारत में फिगो की वैश्विक लॉन्चिंग की थी। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) नाइजेल ई. वार्क ने बताया कि निर्यात हमारे लिए सचमुच काफी उत्साहवर्धक रहा। सितंबर में हमने 2,469 कारों का निर्यात किया। बढ़ती संख्या को देखकर हम काफी खुश हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या फिगो का निर्यात बढ़ने से कंपनी नए बाजारों में संभावनाएं तलाश रही है, उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। उन्होंने कहा, वास्तव में, हम इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इस कार का निर्यात करीब 50 देशों को करने की संभावना तलाश रहे हैं। हालांकि उन्होंने संभावित देशों का नाम बताने से इनकार किया। वार्क ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका हमारा सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन पश्चिम एशिया में भी अच्छे अवसर मौजूद हैं।