आउटसोर्सिंग के लिए 75 प्रतिशत मल्टीनेशनल कंपनियों की पसंद है भारत : सर्वे (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था और नियामकीय सुधारों के चलते 75 प्रतिशत से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भारत आउटसोर्सिंग की पसंदीदा जगह है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.
यह आकलन 50 बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मिले जवाबों के आधार पर किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली एनसीआर कंपनियों के लिए विस्तार करने की पसंदीदा जगह हैं.
सर्वेक्षण के अनुसार, ‘‘75 प्रतिशत से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आउट सोर्सिंग के लिए पसंदीदा बाजार भारत है.’’ रीयल एस्टेट सलाहकार कंपनी सीबीआरई के सर्वेक्षण में हालांकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साल के अंत में की गई नोटबंदी के बाद उच्च लागत और आर्थिक अनिश्चिता संबंधी एवं अमेरिका में नयी सरकार की नीतियों से उपजी चिंता को भी जाहिर किया गया है.
(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)