खास बातें
- 16 मार्च से देशभर में आंदोलन पर उतारू सर्राफा व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने आज वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है।
नई दिल्ली: 16 मार्च से देशभर में आंदोलन पर उतारू सर्राफा व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने आज वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है। सर्राफा व्यापारी सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने और अनब्रैंडेड गहनों पर से एक्साइज टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें आशंका है कि इससे एक बार फिर उनके व्यवसाय में इंस्पेक्टर राज हावी हो सकता है।
प्रणब ने उन्हें भरोसा दिया कि ऐसी आशंका गलत है और सर्राफा व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा।