यह ख़बर 15 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सबसे बड़ा बेदाग हीरा 2.4 करोड़ डॉलर मे नीलाम

जिनीवा:

दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा क्रिस्टी की नीलामी में 2.379 करोड़ डॉलर में नीलाम हुआ। इस खूबसूरत बेदाग हीरे को कुल 15.42 करोड़ डॉलर मूल्य की बोलियां प्राप्त हुईं।

क्रिस्टी ने बताया कि 13.22 कैरेट के इस हीरे को अमेरिका की प्रमुख घड़ी एवं आभूषण बनाने वाली कंपनी हैरी विन्सटन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नायला हायक ने नीलामी में बुधवार को एक अनाम व्यक्ति से खरीदा।

हायक ने एक विज्ञप्ति में कहा, जनवरी 2013 में हमने हैरी विन्सटन को खरीदा था, उसके बाद से मेरी हसरत सबसे बेहतर एवं अद्भुद आभूषण खरीदने की थी.. आज मैं इस दुनिया के सबसे खूबसूरत नीले हीरे को खरीद कर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि स्विस स्थित स्वाच समूह ने पिछले साल के जुलाई में विन्सटन समूह का अधिग्रहण किया था। नासपती के आकार वाले इस हीरे को ‘द विंस्टन ब्लू’ नाम दिया गया है।