खास बातें
- विश्व आईटी फोरम की बैठक में लगभग 30 देशों के भाग लेने की संभावना है। यह पहला मौका है जब मंच की बैठक भारत में हो रही है।
नई दिल्ली: विश्व आईटी फोरम की बैठक में लगभग 30 देशों के भाग लेने की संभावना है। यह पहला मौका है जब मंच की बैठक भारत में हो रही है।
इलेक्ट्रानिक्स और आईटी विभाग ने बयान में कहा, ‘‘विश्व आईटी फोरम महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके जरिये मेजबान देश की उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाया जाता है। अब तक भारत केवल क्षेत्रीय आईसीटी तथा ई-गवर्नेन्स जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी की है।’’ सूचना प्रौद्योगिकी तथा दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
बयान के अनुसार, ‘‘बैठक में दक्षिण केारिया, कनाडा, नाइजीरिया, केन्या, मलेशिया, एस्टोनिया, मालदोवा तथा भारत के केंद्र एवं राज्य के अधिकारी इसमें भाग लेंगे।’’