यह ख़बर 10 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, पीएमओ का जिक्र नहीं

नई दिल्ली:

यूपीए−2 में सरकार की साख पर बट्टा लगाने वाले कोल घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने सोमवार को अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई की इस चार्जशीट में पीएमओ का जिक्र नहीं है। सीबीआई छह मामलों में जांच कर रही है और ये चार्जशीट में इन छह में से एक केस से जुड़ी है।

एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में नवभारत पावर लिमिटेड का नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी के दो निदेशकों का नाम इसमें लिया गया है। नवभारत पावर पर आरोप है कि उन्होंने गलत आंकडो़ं और तथ्यों को पेश कर कोल ब्लॉक हासिल किए। इस पूरे मामले में पीएमओ के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठते रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल 2006 से 2009 के बीच कोल मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री की ओर से संभाला जा रहा था। विपक्ष चाहता है कि इस मामले में पीएम से भी पूछताछ की जाए। सीबीआई की ओर से इस मामले में अभी तक 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें बिड़ला, जिंदल समेत कई बड़े व्यापारिक घरानों के नाम शामिल थे।