खास बातें
- इतालवी वाहन कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर एक से डेढ़ प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद कर रही है, जो अभी 0.7 प्रतिशत है।
पुणे: हाल ही में टाटा मोटर्स के साथ वितरण गठबंधन खत्म करने वाली फिएट इंडिया देश में अपने भविष्य को लेकर उत्साहित है। कंपनी का कहना है कि उसे अपने पैरों पर खड़े होने में डेढ़ साल लगेंगे और तब तक देश में उसके करीब 100 बिक्री केंद्र होंगे।
इतालवी वाहन कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी तीन साल में बढ़कर एक से डेढ़ प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद कर रही है, जो अभी 0.7 प्रतिशत है। फिएट इंडिया के वाणिज्यिक प्रमुख एनरिको एतानसियो ने संवाददाताओं को बताया, बदलाव की प्रक्रिया अगले एक से डेढ़ साल में पूरी होनी चाहिए। वह यहां कंपनी के दूसरे विशेष बिक्री केंद्र का उद्घाटन करने आए थे।