यह ख़बर 09 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंचा

न्यूयॉर्क:

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही फेसबुक विश्व की 22वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को कंपनी के शेयर 77.6 डॉलर पर बंद हुए, जिसके साथ ही कंपनी ने बाजार पूंजीकरण के अब तक के सबसे उच्च स्तर 200.26 अरब डॉलर को छू लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में भी फेसबुक का कारोबारी भविष्य उज्ज्वल होगा, क्योंकि कंपनी फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम और मोबाइल मैसेजिंग सेवा ह्वाट्सअप का आधिकारिक रूप से अधिग्रहण करने की ओर अग्रसर है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की कि अफ्रीका में फेसबुक उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ हो गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में अब फेसबुक टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से एक पायदान आगे और वरिजोन कम्युनिकेशन से एक पायदान पीछे है।