जुलाई में भारत का निर्यात गिरा.
नई दिल्ली: देश का निर्यात इस साल जुलाई महीने में 15.88 प्रतिशत घटकर 32.25 अरब डॉलर रहा है. एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 38.34 अरब डॉलर रहा था. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने के दौरान आयात 17 प्रतिशत घटकर 52.92 अरब डॉलर रहा, जो बीते वर्ष के जुलाई माह में 63.77 अरब डॉलर था.
आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान निर्यात 14.5 प्रतिशत घटकर 136.22 अरब डॉलर रहा.
आलोच्य अवधि के दौरान आयात 13.79 प्रतिशत घटकर 213.2 अरब डॉलर रहा.
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियां बनी हुई हैं. कई देशों के निर्यात और आयात में कमी आई है.