खास बातें
- भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले कारणों और सरकार द्वारा इनसे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में वित्तमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी।
नई दिल्ली: वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश की आर्थिक वृद्धि फिर अच्छे स्तर को छुएगी, और हमारी अर्थव्यवस्था फिर विकासपथ पर दौड़ेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले कारणों और सरकार द्वारा इनसे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में वित्तमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में पूंजीगत उत्पादों और विनिर्माण उत्पादन में गिरावट के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में पिछले वर्ष की तुलना में जोरदार गिरावट आई, और वह सिर्फ 0.1 प्रतिशत रही। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर आंके जाने वाली यह औद्योगिक वृद्धि पिछले साल के अप्रैल महीने में 5.3 फीसदी थी। माना जा रहा है कि औद्योगिक वृद्धि में गिरावट को देखते हुए रिजर्व बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव भी बन सकता है।
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर संवाददाताओं से बातचीत में प्रणब ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को नए सिरे से गति प्रदान करने के लिए कई कदम उठा रही है, और वित्तीय प्रबंधन हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अतिरिक्त नया निवेश आकर्षित करने और द्रुत गति से परियोजनाओं को मंजूरी देने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाएगी।