ESIC ने जून में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े

ईएसआईसी के जारी शुरुआती पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जून, 2023 में इसके साथ 20.27 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं.

ESIC ने जून में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े

जून 2023 का ईएसआईसी का आंकड़ा.

नई दिल्ली:

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी ESIC) ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत जून में 20.27 लाख नए सदस्य जोड़े हैं. समीक्षाधीन महीने में ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में 24,298 नए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण हुआ है. ईएसआईसी के जारी शुरुआती पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जून, 2023 में इसके साथ 20.27 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं.

आंकड़ों के अनुसार, युवाओं के लिए अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है. जून में जोड़े गए 20.27 लाख कर्मचारियों में से 9.77 लाख 25 साल के आयु वर्ग के हैं. यह कुल संख्या का 48.22 प्रतिशत बैठता है. महिला-पुरुष अनुपात की बात की जाए, तो जून में ईएसआईसी के साथ 3.87 लाख नई महिला सदस्य जुड़ी हैं. इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में 71 ‘ट्रांसजेंडर' कर्मचारी भी ईएसआईसी से जुड़े हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com