शेयर बाजार में अपने कोष का 12 प्रतिशत निवेश कर सकता है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

शेयर बाजार में अपने कोष का 12 प्रतिशत निवेश कर सकता है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

प्रतीकात्मक फोटो

हैदराबाद:

शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि समय के साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने निवेश योग्य कोष का 12 प्रतिशत शेयरों में निवेश कर सकता है।

मंत्री के अनुसार 30 जून तक ईपीएफओ ने दो इंडेक्स आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) (एक बीएसई सेंसेक्स तथा दूसरा एनएसई निफ्टी) में 7,468 करोड़ रुपये का निवेश किया। अब इस निवेश का मूल्य 7.45 प्रतिशत बढ़कर 8,024 करोड़ रुपये हो चुका है।

दत्तात्रेय ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक 22 जुलाई से पहले होगी। हम इसमें ईटीएफ में निवेश की मात्रा पर फैसला कर सकते हैं। हमारी बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज से भी बातचीत चल रही है। पिछले साल की तुलना में निवेश निश्चित रूप से बढ़ेगा।’’

दत्तात्रेय ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने 5 से 15 प्रतिशत तक के निवेश की अनुमति दी है। यह दीर्घावधि का निवेश है। बाजार परिस्थितियों के हिसाब से यह 10 से 12 प्रतिशत के बीच रह सकता है। हमें उम्मीद है कि दीर्घावधि में बाजारों में स्थिरता आएगी। बाजारों को भी धन की जरूरत है।

वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ को हर साल अपने निवेश योग्य कोष का 5 से 15 प्रतिशत तक निवेश करने की अनुमति दी है। निवेश योग्य आय संगठन की निवेश से प्राप्त शुद्ध आय और नया योगदान होता है। एक अधिकारी ने बताया कि इस साल निवेश योग्य आय 1.35 लाख करोड़ रुपये रहेगी। मंत्री ने इससे पहले संकेत दिया था कि इस साल निवेश 5 प्रतिशत से अधिक रहेगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com