यह ख़बर 27 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जोर पकड़ रही है ईमेल मार्केटिंग

खास बातें

  • भारत में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच एवं प्रचलन के बीच ईमेल के जरिए उत्पादों का प्रचार-प्रसार आने वाले दिनों में बढ़ेगा।
मुंबई:

भारत में इंटरनेट की बढ़ती पहुंच एवं प्रचलन के बीच ईमेल के जरिए उत्पादों का प्रचार-प्रसार आने वाले दिनों में बढ़ेगा। फिलहाल ईमेल मार्केटिंग 100 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रही है। ईमेल मार्केटिंग को प्रत्यक्ष विपणन का ही एक रूप है जिसमें उत्पादों के वाणिज्यिक प्रचार प्रसार या धन जुटाने के लिए इलेक्ट्रानिक मेल का उपयोग किया जाता है। मैसेंजिंग एवं मोबाइल डेटा सेवा प्रदाता नेटकोर के मुख्य कार्याधिकारी अभिजीत सक्सेना ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'ईमेल मार्केटिंग के लिए व्यापक संभावनाएं हैं क्योंकि यह मार्केटिंग के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। ब्रिकी बढ़ाने तथा प्रचार प्रसार का बहुत प्रभावी माध्यम होने के कारण हमें इसके हर साल 100 प्रतिशत बढने का अनुमान है।' उन्होंने कहा कि किसी औसत आकार के उद्यम के मार्केटिंग बजट में ईमेल का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से 48 प्रतिशत प्रभाव रहता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com