यह ख़बर 26 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चुनावी नतीजों पर निर्भर करेगी आर्थिक सुधार की गति : मार्गन स्टैनले

नई दिल्ली:

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मार्गन स्टैनले ने बुधवार को कहा कि आर्थिक सुधार की गति, आम चुनावों के परिणाम पर निर्भर करेगी क्योंकि एक स्थायी सरकार के लिए चुनावी परिणाम सबसे ज्यादा मायने रखता है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'हम अनुमान लगा रहे हैं कि चुनाव बाद एक स्थायी सरकार बनेगी जो इन सुधारों को तेज गति से आगे बढ़ाएगी।' 'इससे अर्थव्यवस्था को तेजी की पटरी पर वापस लाने में मदद मिलेगी और आगे के लिए मजबूत आधारशिला रखी जा सकेगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अर्थव्यवस्था को वापस 7.8 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर पर लाने के लिए पांच सूत्री नीति का सुझाव देते हुए मार्गन स्टैनले ने कहा कि राजकोषीय घाटे में कमी लाना, नीतिगत बदलाव, कारोबारी माहौल में सुधार, शहरीकरण की नीति पर पुनर्विचार और ऊर्जा एवं खनन क्षेत्रों में सख्ती खत्म करना सबसे अधिक आवश्यक है।