ईबे और अमेरिकन एक्सप्रेस के हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की गाज

ऑनलाइन रिटेल कंपनी ईबे में 2400 कर्मचारियों की छंटनी होगी

न्यूयॉर्क:

ऑनलाइन रिटेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, ईबे, अपने पे-पाल वित्तीय इकाई के पुनर्गठन के लिए चालू तिमाही में 2,400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो उसके कुल कर्मचारियों का सात प्रतिशत है।

कैलिफोर्निया की कंपनी ईबे ने बुधवार को इस पहल की घोषणा की। ईबे इन कर्मचारियों की छंटनी अपनी सभी इकाइयों में करेगी। ईबे ने कहा, हम संगठनात्मक ढांचे को आसान बना रहे हैं, ताकि कारोबार पर ध्यान केंद्र किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम प्रतिस्पर्धी और सफल बने रहें।

दूसरी ओर, अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी ने कहा है कि उसने लागत कम करने के लिए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है।

अमेरिकी बैंकिंग समूह और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली इस प्रमुख कंपनी की प्रवक्ता मरीना हाफमैन नार्विले ने कहा कि वह अपने वैश्विक श्रम बल में से छह प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com