द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना पर काम दिसंबर तक शुरू होगा : नितिन गडकरी

द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना पर काम दिसंबर तक शुरू होगा : नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना पर काम इस साल के अंत तक शुरू होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने यह परियोजना केंद्र को सौंप दी है.

इकोनॉमिस्ट इंडिया सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, "द्वारका एक्सप्रेस राजमार्ग काफी महत्वपूर्ण है... दिसंबर से पहले हम इस परियोजना पर काम शुरू कर देंगे... यह परियोजना हरियाणा सरकार की ओर से थी, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को हमें 'सरेंडर' कर दिया है... हमने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया है और इस पर काम शुरू करेंगे..."

मंत्री ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली सरकारों के बीच विवाद की वजह से परियोजना अटकी हुई थी, लेकिन अब हरियाणा के हिस्से का काम पूरा हो गया है और दिल्ली में भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने देश में 12 एक्सप्रेसवे की योजना बनाई है, जिन पर काम इस साल के अंत तक शुरू होगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com