गणतंत्र दिवस से शुरू हुए वीकेंड की छुट्टियां बिताने के लिए दुबई और मुंबई पसंदीदा जगह

गणतंत्र दिवस से शुरू हुए वीकेंड की छुट्टियां बिताने के लिए दुबई और मुंबई पसंदीदा जगह

विदेशी यात्रा के लिए दुबई और बैंगकॉक पसंदीदा जगह बनकर उभरे

मुंबई:

नए साल में 26 जनवरी यानि गुरुवार से शुरू हुए पहले लंबे साप्ताहिक अवकाश में लोगों में छोटी दूरी की विदेश यात्राओं का लुत्फ उठाने का शौक बढ़ता दिखा. इनमें दुबई सबसे पसंदीदा स्थान बनकर उभरा है वहीं घरेलू बाजार में केरल यात्रियों की सबसे पसंदीदा जगह है. यह बातें आस्ट्रेलिया के एक वैश्विक यात्रा समूह फ्लाइट सेंटर ट्रैवल ग्रुप (एफसीएम) की एक रिपोर्ट में सामने आई हैं.

कंपनी के प्रबंध निदेशक रक्षित देसाई ने रिपोर्ट के हवाले से कहा ‘2017 भारतीय पर्यटकों के लिए एक अच्छा साल रहने वाला है. इस साल 14 लंबे सप्ताहांत पड़ेंगे. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति हर महीने एक लंबे सप्ताहांत के साथ यात्रा की योजना बना सकता है.’ आंकड़ों के अनुसार विदेशों में छोटी दूरी की यात्राओं के साथ घरेलू स्तर पर बेंगलुरू, मैसूर और उटी, उदयपुर, जयपुर और हिमाचल पसंदीदा पर्यटन स्थल बन कर उभरे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com