घरेलू कारों की बिक्री 18.1 फीसदी बढ़ी, मोटरसाइकिलों में 2.7 प्रतिशत गिरावट

घरेलू कारों की बिक्री 18.1 फीसदी बढ़ी, मोटरसाइकिलों में 2.7 प्रतिशत गिरावट

नई दिल्ली:

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री इस साल अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,548 इकाई रही जो अप्रैल 2014 में 1,35,054 थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल बिक्री 2.77 प्रतिशत घटकर 8,81,751 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,06,909 थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2015 में 0.16 प्रतिशत घटकर 12,87,064 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 12,89,183 थी।

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री हालांकि 6.48 प्रतिशत बढ़कर 45,872 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 43,080 इकाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विभिन्न खंडों में कुल बिक्री 1.91 प्रतिशत बढ़कर 15,83,551 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 15,53,871 इकाई थी।