
Dollar vs Rupee Rate: डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee) शुक्रवार को 81.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Dollar vs Rupee Rate: आज यानी 30 जनवरी, सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे टूटकर 81.69 प्रति डॉलर पर आ गया. इसको लेकर देशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयरों की बिक्री तेजी से रुपये के मूल्य में गिरावट आई.
पिछले कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार को डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee) 81.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.92 पर आ गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 86.51 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
आज घरेलू शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सुबह शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुला. हालांकि इसको बाद बाजार ने रिकवरी का रुख अपनाया . करीब आधे घंटे के बाद फिर बाजार में तेजी देखी गई.
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 25 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. इस दौरान उन्होंने को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की