
Dollar vs Rupee Rate: पिछले कारोबारी सत्र में यानी बुधवार को रुपया 81.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Dollar vs Rupee Rate: आज यानी 27 जनवरी, शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आ गया. अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ में फॉरेन कैपिटल इनफ्लो की उम्मीदों से भी घरेलू करेंसी को समर्थन मिला है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट और अन्य करेंसी की तुलना में डॉलर में तेजी से रुपये की बढ़त सीमित रही.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee Today) 81.51 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती सौदों में यह 81.50 से 81.58 के दायरे में कारोबार कर रहा था. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यानी बुधवार को रुपया 81.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.92 पर आ गया. इसके अलावा अंवैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 फीसदी बढ़कर 87.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) 38.16 अंक की गिरावट के साथ 60,166.90 के लेवल पर और निफ्टी (Nifty)14.75 की गिरावट के साथ 17,877.20 के लेवल पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही.
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 25 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. इस दौरान उन्होंने को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.