Dollar vs Rupee Rate: पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate Today: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.15 के भाव पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिली है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee Today)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee Today) 81.24 के भाव पर खुला. लेकिन जल्द ही इसने अपनी बढ़त को मजबूत किया और 81.15 के भाव पर पहुंच गया. इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 21 पैसे की मजबूती दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.09 प्रतिशत चढ़कर 102.15 पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स0.65 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पूंजी बाजार में खरीदारी की है. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 399.98 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है.