पिछले दिन यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 82.31 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate: विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees)11 पैसे बढ़कर 82.20 रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपये की बढ़त सीमित हुई.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.22 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.20 पर पहुंच गया.
पिछले दिन यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 82.31 पर बंद हुआ था.
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.06 फीसदी गिरकर 102.37 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 फीसदी गिरकर 75.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,685.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.