आज डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee Rate) 82.20 के लेवल पर खुला है.
नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupee) 18 पैसे बढ़कर 82.17 पर पहुंच गया. इसको लेकर विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी फंडों की लगातार हो रही निकासी के साथ ही घरेलू इक्विटी में कमजोर रुझान ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है. यही वजह है कि आज रुपये के मूल्य (Rupee Rate Today) में बढ़त सीमित रही है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee Rate) 82.20 पर खुला. वहीं, कुछ समय बाद यह 18 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.17 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.35 पर बंद हुआ था.
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.21 प्रतिशत बढ़कर 103.21 पर पहुंच गया है.
वहीं, आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 390.85 अंकों यानी 0.64% के नुकसान के साथ 60,356.46 के लेवल पर जबकि निफ्टी(Nifty)104.80 अंकों यानी .58% की गिरावट के साथ 17,996.40 के करीब कारोबार कर रहा था.
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे हैं. इस दौरान एफआईआई (FII) ने 203.13 करोड़ रुपये के भारताय शेयर बेचे हैं.