DishTV Q3 Results: डिश टीवी को तीसरी तिमाही में हुआ 2.85 करोड़ का घाटा, आय में भी आई कमी

DishTV Q3 Results: इस तिमाही के दौरान डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू  33.82 प्रतिशत घटकर 427.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में यह 645.9 करोड़ रुपये था.

DishTV Q3 Results: डिश टीवी को तीसरी तिमाही में हुआ 2.85 करोड़ का घाटा, आय में भी आई कमी

DishTV Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 22.31 प्रतिशत घट गई. 

नई दिल्ली:

DishTV Q3 Results: डायरेक्ट-टू-होम यानी डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर डिश टीवी इंडिया (DishTV India ) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2.85 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया. कंपनी को यह घाटा रेवेन्यू में गिरावट और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रमोशन में कमी के कारण हुआ है.

कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 80.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.

अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 22.31 प्रतिशत घटकर 552.09 करोड़ रुपये पर आ गई. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 710.67 करोड़ रुपये रही थी. इस अवधि में डिश टीवी का कुल खर्च  567.16 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही के 606.56 करोड़ रुपये की तुलना में 6.49 प्रतिशत कम है.

इस तिमाही के दौरान डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू  33.82 प्रतिशत घटकर 427.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में यह 645.9 करोड़ रुपये था. इसके सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू ने Q3/FY23 में इसके कुल राजस्व का 77.4 प्रतिशत योगदान दिया था, जो एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 90.9 प्रतिशत से कम था. वहीं.डिश टीवी का एड रेवेन्यू 11.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.77 प्रतिशत कम होकर 8.5 करोड़ रुपये रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com