यह ख़बर 09 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डियाजियो-यूनाइटेड स्पिरिट्स सौदा इस साल का सबसे बड़ा सौदा रहा

खास बातें

  • ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो द्वारा विजय माल्या के नेतृत्व वाली कंपनी यूनाईटेड स्पिरिट्स की 53.4 फीसद हिस्सेदारी 11,166.5 करोड़ रुपये (दो अरब डॉलर) में खरीदना इस साल का अब तक का सबसे बड़ा विलय एवं अधिग्रहण का सौदा हो सकता है।
नई दिल्ली:

ब्रिटेन की कंपनी डियाजियो द्वारा विजय माल्या के नेतृत्व वाली कंपनी यूनाईटेड स्पिरिट्स की 53.4 फीसद हिस्सेदारी 11,166.5 करोड़ रुपये (दो अरब डॉलर) में खरीदना इस साल का अब तक का सबसे बड़ा विलय एवं अधिग्रहण का सौदा हो सकता है।

पिछले दिनों जो सबसे अधिक सौदे हुए हैं जिनमें विदेशी कंपनी या उसकी सहयोगी कंपनियों ने भारतीय इकाइयों की हिस्सेदारी खरीदी है उनमें बीपी द्वारा नौ अरब डॉलर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की तेल एवं गैस परिसंपत्तियों का अधिग्रहण और प्रवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत रिसोर्सेज द्वारा आठ अरब डॉलर में केयर्न इंडिया का अधिग्रहण शामिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले कुछ साल में ब्रिटेन की भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योंकि इनके अलावा एक प्रमुख अधिग्रहण सौदे में वोडाफोन समूह शामिल रहा है। ब्रिटेन के वोडाफोन ने वोडाफोन एस्सार में एस्सार की हिस्सेदारी पांच अरब डॉलर में खरीदी।