देश भर में ग्राहकों ने धनतेरस के मौके पर जमकर खरीदारी की. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली : कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद देश भर में कारोबार को गति मिली है. इससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. इस बार देश भर में पंचांग तिथि के अनुसार कल और आज दो दिन धनतेरस का त्योहार मनाया गया. एक अनुमान के मुताबिक, देश भर में इस दौरान करीब 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ है. इसमें अकेले ज्वैलरी के व्यापार का आंकड़ा करीब 25 हजार करोड़ हैं. वहीं दिवाली के अवसर पर बिक्री का आंकड़ा 1.50 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
धनतेरस के दिन संसाधनों की खरीदी की जाती है और इसी दृष्टि से देश भर में व्यापारी वर्ग दीपावली की पूजा एवं कारोबार के लिए आवश्यक संसाधनों की खरीद बड़े पैमाने पर करते हैं. जानकारी के मुताबिक देश भर में ज्वैलरी के अलावा दूसरे सेग्मेंट में भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की है. जहां ज्वैलरी की 25 हजार करोड़ की खरीदारी हुई है, वहीं पर ऑटोमोबाइल, कम्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, घर एवं कार्यालयों की साज सज्जा के लिए जरूरी सामान, मिठाई एवं नमकीन, किचन का सामान, सभी प्रकार के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और इससे जुड़ी चीजों की करीब 20 करोड़ की बिक्री हुई है.
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कल और आज दो दिन में देश भर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. उन्होंने कहा कि भारतीय सामान खरीदने की उत्सुकता का आकलन इस बात की पुष्टि करता है कि कोरोना के कारण दो साल बाजार से दूर रहने वाले ग्राहक अब वापस बाजार में पूरे जोर शोर से आ गए हैं.
CAIT ने देश भर में दिवाली के अवसर पर जमकर खरीदारी का अनुमान जताया है. CAIT का अनुमान है कि इस साल दिवाली पर बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें:
* सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में आवासीय परियोजना पर 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
* 'होम लोन महंगा होने से, घरों की मांग होगी प्रभावित', रेपो रेट में बढ़ोतरी पर रियल एस्टेट कंपनियों की प्रतिक्रिया
* त्योहार मनाने के लिए Personal loan लेने वालों की संख्या में भारी उछाल : रिपोर्ट
PM मोदी ने अयोध्या में की रामलला की आरती, कहा- राम कर्तव्य के सजीव स्वरूप