खास बातें
- विमानन नियामक डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस के संकट के संबंध में अपनी अंतरिम रिपोर्ट मंगलवार को नागर विमानन मंत्रालय को सौंपी। रिपोर्ट में परिचालन सुरक्षा से लेकर वित्तीय संकट से संबद्ध मुद्दों का जिक्र है।
नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस के संकट के संबंध में अपनी अंतरिम रिपोर्ट मंगलवार को नागर विमानन मंत्रालय को सौंपी। रिपोर्ट में परिचालन सुरक्षा से लेकर वित्तीय संकट से संबद्ध मुद्दों का जिक्र है।
ऐसा समझा जाता है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रिपोर्ट में वेतन नहीं मिलने के कारण इंजीनियरों तथा पायलटों की छह दिन से जारी हड़ताल मामले को प्रमुखता से उठाया है। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा कल तक आशिंक तालाबंदी की घोषणा का भी जिक्र किया है। साथ ही परिचालन सुरक्षा की खामियों को उठाया है।
नियामक ने संभवत: कहा है कि वेतन का भुगतान नहीं होना गंभीर चिंता का कारण है। यह न केवल कर्मचारियों के लिये चिंता का कारण है बल्कि इसका सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने एयरलाइन अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे जब उड़ान शुरू करेंगे तो परिचालन संबंधी तैयारी कैसे करेंगे। नियामक ने यह भी कहा कि विमानन कंपनी को परिचालन शुरू करने से पहले नियामक से मंजूरी लेनी चाहिए।