यह ख़बर 21 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कनॉट प्लेस दुनिया का पांचवां सबसे महंगा कार्यालय स्थल

खास बातें

  • दिल्ली के कनॉट प्लेस में वार्षिक किराया 178.96 डॉलर प्रति वर्ग फुट है। इस सूची में मुंबई भी शामिल है और मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स 119.93 डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ 11वें पायदान पर है।
नई दिल्ली:

दिल्ली का कनॉट प्लेस कार्यालय खोलने के लिहाज से दुनिया का 5वां सबसे महंगा स्थल है, क्योंकि यहां कार्यालय स्थल के लिए मांग के मुकाबले आपूर्ति बहुत कम है।

रीयल एस्टेट क्षेत्र की वैश्विक परामर्श सेवा कंपनी सीबीआरई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 सबसे महंगे कार्यालय स्थल बाजारों में से छह एशिया-प्रशांत में, तीन ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) में और एक अमेरिका में है।

सीबीआरई की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे महंगे स्थलों की सूची में हांगकांग का सेंट्रल शीर्ष पर है, जहां वार्षिक किराया 235.23 डॉलर प्रति वर्ग फुट है, जबकि दूसरे पायदान पर लंदन का सेंट्रल (वेस्ट एंड) है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, चीन का बीजिंग (फाइनेंस स्ट्रीट) और जियांगूमेन सीबीडी क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में वार्षिक किराया 178.96 डॉलर प्रति वर्ग फुट है। इस सूची में मुंबई भी शामिल है और मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स 119.93 डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ 11वें पायदान पर है।