यह ख़बर 17 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली सरकार 1,000 केंद्रों पर 50 रुपये किलो बेचेगी प्याज

खास बातें

  • प्याज बेचने के काम पर 150 मोबाइल वैनों को लगाया जाएगा। प्रत्येक वैन एक क्षेत्र में चार स्थानों पर जाएगी यानी कुल मिलाकर 600 केंद्र इसके दायरे में आएंगे। इसके अलावा 280 मदर डेयरी बूथों के साथ कुल 400 स्टोरों पर प्याज बेचा जाएगा।
नई दिल्ली:

प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच दिल्ली सरकार शहर भर में 1,000 केंद्रों से 50 रुपये किलो के भाव पर प्याज बेचेगी। शहर में प्याज बेचने के काम पर 150 मोबाइल वैनों को लगाया जाएगा।

प्रत्येक वैन एक क्षेत्र में चार स्थानों पर जाएगी यानी कुल मिलाकर 600 केंद्र इसके दायरे में आएंगे। इसके अलावा 280 मदर डेयरी बूथों के साथ कुल 400 स्टोरों पर प्याज बेचा जाएगा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हारून यूसुफ ने पीटीआई से कहा, शहर भर में 1,000 बिंदुओं पर 50 रुपये किलो पर प्याज उपलब्ध होगा। हम प्याज की बिक्री 'कोई लाभ कोई हानि' नहीं के हिसाब से कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को तीन माह बाद विधानसभा चुनाव का सामना करना है। प्याज की ऊंची कीमतों को लेकर वह काफी चिंतित हैं और उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सब्जियों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा है। 1998 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी सरकार ने प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से ही सत्ता गंवाई थी।