खास बातें
- इस बैठक में पीडीएस यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली चीनी के दामों और उसके कंप्यूटराइज़ेशन से संबंधित प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार की शाम सीसीईए यानि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पीडीएस यानि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली चीनी के दामों और उसके कंप्यूटराइज़ेशन से संबंधित प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
साथ ही भारत सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस बैठक के बाद सात फ़ीसदी डीए बढ़ाए जाने का तोहफा मिल सकता है। साथ ही राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को बेल आउट पैकेज दिए जाने पर भी कोई फ़ैसला हो सकता है।