यह ख़बर 05 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सेवा गुणवत्ता के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया में दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली:

हर साल ढाई करोड़ से चार करोड़ यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को लगातार तीसरे साल दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के वर्गीकरण के अनुसार मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इस श्रेणी में पांचवां स्थान मिला है। एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है, जिसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हालांकि वैश्विक रैंकिंग में इस साल छठा स्थान मिला है, जो पिछले साल चौथा था।