नई दिल्ली:
हर साल ढाई करोड़ से चार करोड़ यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को लगातार तीसरे साल दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के वर्गीकरण के अनुसार मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इस श्रेणी में पांचवां स्थान मिला है। एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है, जिसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हालांकि वैश्विक रैंकिंग में इस साल छठा स्थान मिला है, जो पिछले साल चौथा था।