डिमेट और ट्रेडिंग खाते में नोमिनेशन
नई दिल्ली: अगर आपने अबतक ट्रेडिंग और डीमैट खातों के लिए नॉमिनेशन की जानकारियां अपडेट नहीं की हैं, तो आपके पास अब 30 सितंबर, 2023 तक का मौका है. मार्केट रेगुलेटर SEBI नॉमिनेशन अपडेट करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है.
नॉमिनेशन की डेडलाइन फिर बढ़ी
पहले, डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनेशन अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2023 तक थी, जिसे मार्केट रेगुलेटर ने आगे बढ़ा दिया है. SEBI की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, नई डेडलाइन के बाद भी अगर अकाउंट होल्डर्स नॉमिनेशन को अपडेट करने में असफल रहते हैं तो 30 सितंबर से उनके खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे.
SEBI ने स्टॉक ब्रोकर्स और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स से भी कहा है कि वो अपने क्लाइंट्स को SMS, ई-मेल के जरिए नॉमिनेश अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करें.
क्यों बढ़ाई डेडलाइन?
SEBI को डेडलाइन इसलिए बढ़ानी पड़ी क्योंकि ब्रोकर्स का कहना है कि उसके आधे से ज्यादा रिटेल क्लाइंट्स ने अबतक नॉमिनेशन का काम पूरा नहीं किया है. इसके पहले नॉमिनेशन को अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 थी, फिर इसे रेगुलेटर ने एक साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया था.