यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

डीबीएस बैंक इंडिया का शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक

खास बातें

  • डीबीएस बैंक इंडिया ने वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 335.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में हुए शुद्ध लाभ के मुकाबले 164 प्रतिशत अधिक है।
मुंबई:

डीबीएस बैंक इंडिया ने वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 335.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में हुए शुद्ध लाभ के मुकाबले 164 प्रतिशत अधिक है।

बैंक को 2010-11 में 127.2 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 86 प्रतिशत बढ़कर 1,063.2 करोड़ रुपये पहुंच गई जो वित्त वर्ष 2010-11 में 571.2 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीबीएस बैंक इंडिया के मुख्य कार्यकारी संजीव भसीन ने कहा, ‘‘ हमने अपनी रणनीति को गंभीरता से लागू करते हुए उत्साहजनक नतीजे हासिल किए। हमारा निष्पादन व्यापक रहा और कारोबार के सभी वर्गों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।’’