यह ख़बर 21 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

यूरोपीय ऋण संकट से एशिया में तेल के भाव में कमी

खास बातें

  • यूरोपीय ऋण संकट के कारण कारोबारियों के बाजार से दूरी बनाए रखने के कारण एशियाई बाजार में कच्चे तेल के भाव में सोमवार को कमी दर्ज की गई।
सिंगापुर:

यूरोपीय ऋण संकट के कारण कारोबारियों के बाजार से दूरी बनाए रखने के कारण एशियाई बाजार में कच्चे तेल के भाव में सोमवार को कमी दर्ज की गई। जनवरी डिलीवरी के लिए न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड का भाव 32 सेंट घटकर 97.35 डॉलर रह गया। इसी प्रकार, जनवरी महीने की डिलीवरी के लिये ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की कीमत 28 सेंट्स गिरकर 107.28 डॉलर रही। पुरविन एंड गेट्ज के वरिष्ठ उर्जा सलाहकार विक्ट शुम ने कहा, अमेरिका में पिछले शुक्रवार से तेल के भाव में गिरावट की प्रवृत्ति देखी जा रही है। इसका कारण यूरोपीय अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com