नोटबंदी का असर? खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में घटकर 3.63 प्रतिशत हुई

नोटबंदी का असर? खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में घटकर 3.63 प्रतिशत हुई

उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में गिरकर 3.63% हुई (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में घटकर 3.63 प्रतिशत रही जोकि अक्टूबर में 4.20 प्रतिशत थी. बता दें कि इस महंगाई दर के कम होने के पीछे एक मुख्य वजह मानी जा रही है 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा किया गया विमुद्रीकरण का ऐलान, जिसके चलते काफी हद तक लोगों को नकदी संकट का सामना करना पड़ा. नतीजा यह हुआ कि बाजार में खऱीददारी कम हुई. पीएम मोदी ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को अवैध करार दिया था.

रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक, 20 से अधिक अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि सीपीआई इन्फ्लेशन नवंबर में 3.90 फीसदी तक आ जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com