खास बातें
- कोयला आवंटन विवाद पर सोमवार को इंटर मिनिस्टिरियल कमेटी की पहली रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जा सकती है। कोयला मंत्रालय ये रिपोर्ट पीएसी के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है।
नई दिल्ली: कोयला आवंटन विवाद पर सोमवार को इंटर मिनिस्टिरियल कमेटी की पहली रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जा सकती है। कोयला मंत्रालय ये रिपोर्ट पीएसी के सामने पेश करने की तैयारी कर रहा है।
ये रिपोर्ट 15 तारीख तक पीएसी के सामने पेश की जानी है। कमेटी ने 29 कंपनियों को दिए गए लाइसेंस की समीक्षा की है। इसके अलावा इस मामले की जांच कर रही सीबीआई अगले कुछ दिनों में एक और एफआईआर दर्ज कर सकती है।
बता दें कि कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते संसद का मॉनसून सत्र इस बार चल नहीं पाया था। कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था।