यह ख़बर 22 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोल इंडिया को अब भी 241 परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी का इंतजार

खास बातें

  • कोल इंडिया के एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘वर्तमान में, पर्यावरण मंजूरियों के संबंध में 48 प्रस्ताव विभिन्न चरणों में मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं। इनकी सालाना क्षमता करीब 10.9 करोड़ टन सालाना की है।’
नई दिल्ली:

उत्पादन लक्ष्य चूकने के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रही कोल इंडिया को वर्तमान में अपनी 241 परियोजनाओं के संबंध में पर्यावरण एवं वन मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है।

कोल इंडिया के एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘वर्तमान में, पर्यावरण मंजूरियों के संबंध में 48 प्रस्ताव विभिन्न चरणों में मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं। इनकी सालाना क्षमता करीब 10.9 करोड़ टन सालाना की है।’

दस्तावेज में कहा गया है, ‘वर्तमान में, 193 प्रस्ताव वन मंजूरी की प्रतीक्षा में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय या राज्य के स्तरों पर लंबित हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोल इंडिया ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 56 प्रस्तावों के लिए वन मंजूरी हासिल की थी और इन परियोजनाओं से 2012-13 में 7.75 करोड़ टन योगदान हुआ।