यह ख़बर 11 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बजट में सीएसटी दरों में कटौती चाहता है सीआईआई

नई दिल्ली:

उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा है कि सरकार को आगामी बजट में सीमा शुल्क में विसंगतियों को दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उसे केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) दरों में कटौती करनी चाहिए, सेनवैट ऋण योजना को तर्कसंगत बनाना चाहिए।

सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष अरण भरत राम की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व सचिव शक्तिकांत दास के साथ बजट पर पूर्व विचार-विमर्श किया है। सीआईआई ने कहा है कि वित्तमंत्रालय को कर नीति व्यवस्था में सुगमता लानी चाहिए और स्पष्टता तथा स्थिरता के लिए अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com