
Alibaba Group के सीईओ ने कहा कि यह कदम फंड जुटाने के साथ-साथ IPO योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह प्रमुख चीनी टेक फर्म को छह व्यावसायिक समूहों में विभाजित करेगा. कंपनी ने 28 फरवरी को इस बात की जानकारी दी है. हांग्जो-आधारित फर्म चीन के सबसे प्रमुख टेक दिग्गजों में से एक है, जिसमें क्लाउड कंप्यूटिंग, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यवसाय का संचालन शामिल हैं.
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनियल झांग ने एक बयान में कहा कि यह कदम फंड जुटाने के साथ-साथ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. अलीबाबा ने दावा किया कि इस कदम का उद्देश्य शेयरधारक मूल्य को अनलॉक करना और बाजार प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है.
नई व्यवस्था के तहत, छह नई स्थापित इकाइयों में से प्रत्येक का प्रबंधन अपने स्वयं के सीईओ और निदेशक मंडल द्वारा किया जाएगा. जबकि झांग कंपनी के सीईओ के रूप में अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं, व्यक्तिगत व्यावसायिक इकाइयों के दिन-प्रतिदिन के संचालन को नए मैनेजमेंट को सौंप दिया जाएगा.