यह ख़बर 18 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत राह पर बरकरार रहेगी : हू

खास बातें

  • चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं ने अपने देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार को लेकर व्यक्त चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि चीन वृद्धि की राह पर मजबूती से बढ़ता रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था की प्रगति में उसका योगदान होगा।
बीजिंग:

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओं ने अपने देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार को लेकर व्यक्त चिंताओं को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि चीन वृद्धि की राह पर मजबूती से बढ़ता रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था की प्रगति में उसका योगदान होगा।

हू ने मेक्सिको में जी-20 शिखर बैठक से पहले वहां के अखबार ‘रिफार्मा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘चीन की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आर्थिक वृद्धि की राह पर बनी हुई है।’ शिखर सम्मेलन वहां लास काबोस में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में चीन के निर्यात की वृद्धि दर में गिरावट को देखते हुए उसकी आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आंशकाएं जाहिर की गयी हैं।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश की अर्थव्यवस्था को को इस समय ‘जटिल और गंभीर आर्थिक परिस्थितियों’ का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए चीन ने वृहद आर्थिक नियमों को सुधारने और सुदृढ़ करने, वृद्धि के माडल में बदलाव की प्रक्रिया को गति देने, आर्थिक ढांचे को समायोजित करने तथा घरेलू मांग को दीर्घकाल में बढ़ाने के लिए सुनिश्चित कदम उठाए हैं।’ हू ने बताया कि चालू वर्ष की पहली तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि 8.1 प्रतिशत रही और चालू खाते की बचत घट कर जीडीपी के 1.4 प्रतिशत के स्तर पर आ गयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अनुसार पिछले साल चीन की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत थी और इस बार यह 8.5 प्रशित रहने की संभावना है। अमेरिका और यूरोप में नरमी के कारण चीन की आर्थिक चक्की भी काफी धीमी हो गयी है। चीन ने जीडीपी में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।