यह ख़बर 15 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सब्जियां सस्ती, मार्च में थोक मुद्रास्फीति तेजी से घटकर 5.96 फीसदी

खास बातें

  • सब्जियों की कीमत में गिरावट के बीच थोक मुद्रास्फीति मार्च में तेजी से गिरकर 5.96 फीसदी पर आ गई, जो इसका तीन साल का न्यूनतम स्तर है।
नई दिल्ली:

सब्जियों की कीमत में गिरावट के बीच थोक मुद्रास्फीति मार्च में तेजी से गिरकर 5.96 फीसदी पर आ गई, जो इसका तीन साल का न्यूनतम स्तर है।

मुद्रास्फीति का दबाव कम होने से रिजर्व बैंक अगले महीने आने वाली अपनी सालाना मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती पर विचार कर सकता है।

थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी, 2013 में 6.84 फीसद तथा मार्च, 2012 में यह 7.69 फीसदी थी।

रिजर्व बैंक ने इस वर्ष मार्च के अंत तक मुद्रास्फीति के 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

मुद्रास्फीति में गिरावट और फरवरी का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 0.6 फीसद पर आ जाने के मद्देनजर यह संभावना बढ़ी है। रिजर्व बैंक अगले महीने आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। आरबीआई 3 मई को अपनी सालाना मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।

आज जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, मार्च में विनिर्मित उत्पाद वर्ग की मुद्रास्फीति आंशिक तौर पर घटकर 4.07 फीसदी पर आ गई। फरवरी में यह 4.51 फीसदी पर थी।

थोक मूल्य सूचकांक में 14.34 फीसदी का भारांक रखने वाले खाद्य उत्पादों संबंधी मुद्रास्फति आलोच्य माह में घटकर 8.73 फीसदी रह गई। इस वर्ग की महंगाई दर फरवरी में 11.38 फीसदी थी।

सब्जियों की कीमत तेजी से घटने के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट को मदद मिली। सब्जियों की मुद्रास्फीति मार्च में शून्य से 0.95 फीसदी कम थी, जो इससे पिछले महीने 12.11 फीसदी थी।

प्याज की कीमत मार्च के महीने में 94.85 फीसदी बढ़ी जबकि फरवरी में इसकी मंहगाई दर 154.33 फीसदी थी।

चावल की महंगाई दर मार्च में घटकर 17.90 फीसदी रह गई, जो पिछले महीने 18.84 फीसदी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जनवरी माह के संशोधित आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 7.31 फीसदी थी। इसे प्रारंभिक आंकड़ों में 6.62 फीसदी बताया गया था।