चंडीगढ़ देश का पहला ‘नकदी रहित’ शहर बनने की ओर अग्रसर

चंडीगढ़ देश का पहला ‘नकदी रहित’ शहर बनने की ओर अग्रसर

प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़:

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने उसे देश का पहला ‘नकदी रहित’ शहर बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने आज एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि शहर को 10 दिसंबर तक देश का पहला ‘नकदी रहित’ शहर बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. यह निर्णय किया गया है कि पहले सभी ई-संपर्क केंद्रों को डिजिटल माध्यम से भुगतान लेने में समर्थ बनाया जाएगा.

इसके लिए कार्ड स्वैप मशीन इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी. एक बार इस प्रणाली के चालू हो जाने पर प्रशासन के कार्यालयों में नकदी स्वीकार नहीं की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com