यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आज पेश होगी स्टेटस रिपोर्ट

खास बातें

  • सीबीआई 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। इसमें सीबीआई बताएगी कि उनकी जांच कहां तक पहुंची है।
New Delhi:

सीबीआई बृहस्पतिवार को 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। इस रिपोर्ट में सीबीआई अदालत को ये बताएगी कि पिछले तीन महीने में उनकी जांच कहां तक पहुंची है। बृहस्पतिवार को रिपोर्ट पेश करने की डेडलाइन खत्म हो रही है। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा समेत कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की है। इसमें राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया, पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और डीबी रिएल्टी के प्रमोटर बलवा की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा सीबीआई ने इस मामले में बीते 3 महीनों में दिल्ली, चेन्नई समेत मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की। इस मामले में सीबीआई ने कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया और पूर्व टीआरएआई चैरमैन प्रदीप बैजल से पूछताछ शामिल है। एनडीटीवी इंडिया ने उस एफआईआर की कॉपी हासिल की है जिसके आधार पर सीबीआई ने डीबी रिएल्टी के एमडी शाहिद बलवा को गिरफ्तार किया है। इसमें सीबीआई ने टेलीकॉम विभाग के कुछ अनजान अधिकारियों और कुछ कंपनियों के नाम लिए हैं। एफआईआर में स्वॉन कम्यूनिकेशन और यूनिटेक का ज़िक्र है। एफआईआर के मुताबिक इन दो कंपनियों से ही 2-जी स्पेक्ट्रम के तहत सरकार को करीब 22 हज़ार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। एफआईआर के मुताबिक एक आपराधिक साजिश़ के तहत यूनिफाइड एक्सेस सर्विस के ज़रिए वॉन और यूनिटेक को सर्किल बांटे गए। यूनिटेक को कुल 22 सर्किल के लाइसेंस मिले। इसके लिए उसने 1658 करोड़ रुपये चुकाए। उसने इसका 60 फीसदी हिस्सा नार्वे की कंपनी टेलीनॉर को 6500 करोड़ में बेच दिया। वॉन को 13 सर्किल मिले जिसके लिए उसने 1537 करोड़ चुकाए। जल्द ही इसका 45 फीसदी हिस्सा यूएई के एटिसालाट को 4500 करोड़ में बेच दिया गया। इन दोनों डील्स से सरकार को करीब 22000 करोड़ का नुकसान हुआ।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com